Ayodhya News: प्रेस नोट: दिनांकः 24.11.2025 को रात्रि 18.00 बजे से भीड़ समाप्ति तक आवश्यकतानुसार अयोध्या धाम की तरफ आमंत्रित अतिथियों व पास धारकों के वाहनों एवं आकस्मिक सेवाओं को छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों हेतु निम्नवत डायवर्जन लागू होगा।

जनपद अयोध्या यातायात डायवर्जन प्लान (सभी प्रकार के वाहन)
1.नया सरयू पुल गोण्डा छोर (को0 अयोध्या) से (श्रीरामजन्मभूमि मन्दिर ध्वजारोहण कार्यक्रम में आमन्त्रित अतिथियों व पासधारक वाहनों को छोड़कर) अयोध्या की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
2.अम्बेडकरनगर रोड की ओर से आने वाले वाहन कूढ़ाकेशवपुर (को0 अयोध्या) से अचारी का सगरा होते हुए इटौरा, जलालपुर से अपने गंतव्य को जा सकेगे।
3.महोबरा अण्डरपास (को0 अयोध्या) से चूड़ामणि चौराहा की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
4.बूथ नं0-04 (को0 अयोध्या) से साथी तिराहा सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
5.साकेत पेट्रोल पम्प बैरियर (को0 अयोध्या) से हनुमानगुफा चौराहा की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
6.बालू घाट (को0 अयोध्या) से रामघाट चौराहा की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
7.हनुमानगुफा चौराहा (को0 अयोध्या) से लतामंगेशकर चौक की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
8.लतामंगेशकर चौक (को0 अयोध्या) से हनुमान गढ़ी की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
9.आशिफबाग चौराहा (को0 अयोध्या) से चूड़ामणि चौराहा एवं विद्याकुण्ड की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
10.बड़ी छावनी (को0 अयोध्या) से रायगंज की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
11.मौनीबाबा आश्रम मरदहिया घाट (को0 अयोध्या) से रामघाट की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
12.साथी तिराहा (को0 अयोध्या) से रामघाट काशीराम कालोनी की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
13.रामघाट चौराहा (को0 अयोध्या) से दीनबन्धु व हनुमान गढ़ी की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
14.दीनबन्धु नेत्र चिकित्सालय बैरियर (को0 अयोध्या) से छोटी छावनी की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
15.चूडामणि चौराहा (को0 अयोध्या) से टेढी बाजार की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
16.विद्याकुण्ड तिराहा (को0 अयोध्या) से लंगड़वीर चौराहा की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
17.विद्याकुण्ड तिराहा बैरियर (को0 अयोध्या) से रायगंज रेलवे स्टेशन की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
18.रायगंज पुलिस चौकी/कनीगंज तिराहा (को0 अयोध्या) से अयोध्या धाम जं0 की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
19.साकेतपुरी कालोनी मोड़ (को0 अयोध्या) परिक्रमा मार्ग से उदया चौराहा एवं महोबरा चौराहा की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
20.रानोपाली रेलवे क्रासिंग के सामने बैरियर (को0 अयोध्या) से टेढ़ी बाजार लंगड़वीर चौराहा की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
21.टेढ़ी बाजार चौराहा (थाना रा0ज0भू0) से श्रीराम अस्पताल एवं राम जन्मभूमि थाने की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
22.इकबाल अंसारी आवास मोड़ (थाना रा0ज0भू0) से रामपथ की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
23.अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पानीं टंकी तिराहा (को0 अयोध्या) से श्रीराम अस्पताल एवं इकबाल अंसारी आवास की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
24.श्रीराम अस्पताल तिराहा (को0 अयोध्या) से दन्तधावन की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
25.दन्तधावन कुण्ड तिराहा (को0 अयोध्या) से हनुमानगढ़ी की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
26.तुलसी स्मारक सदन चौराहा (को0 अयोध्या) से हनुमान गढ़ी एवं को0 अयोध्या की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
27.दोराही कुंआ चौराहा (थाना रा0ज0भू0) से टेढ़ी बाजार चौराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
28.गैस गोदाम तिराहा बैरियर (थाना रा0ज0भू0) से राजघाट की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
29.गोलाघाट (को0 अयोध्या) से लक्ष्मण किला, नयाघाट की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
30.जैन मन्दिर तिराहा (को0 अयोध्या) से दन्तधावन, अयोध्या धाम जं0 की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
31.अयोध्या धाम सब्जीमंडी (को0 अयोध्या) से पोस्ट ऑफिस की आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
32.गहोई आश्रम (को0 अयोध्या) से तुलसी उपवन की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
33.अशर्फी भवन चौराहा (थाना रा0ज0भू0) से पोस्ट आफिस ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
34.प्रमोदवन तिराहे (को0 अयोध्या) से प्रमोदवन मोड़, रामपथ की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
35.सहादतगंज बूथ नं0-01 (थाना कैण्ट) से नवीन मण्डी की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
36.सहादतगंज बूथ नं0-01 पुलिस चौकी सहादतगंज, (थाना कैण्ट) के सामने से रामपथ पर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
37.गद्दोपुर अण्डरपास, (थाना कैण्ट) से आर0टी0ओ कार्यालय की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
38.नवीनमंडी सर्विस लेन (थाना कैण्ट) से शान्ति चौक ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
39.मऊशिवाला तिराहा (थाना कैण्ट) से नवीन मण्डी की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
40.रायबरेली रोड की ओर से आने वाले वाहन नवीन मंडी सर्विस लेन से (थाना को0 नगर) शान्ति चौक (एयरपोर्ट) की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
41.शान्ति चौक सर्विस लेन (को0 नगर) से दिशा कोचिंग के सामने हाई-वे-27 पर अयोध्या की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
42.अयोध्या शहर की ओर से आने वाले अग्रसेन तिराहे बैरियर से (को0 नगर) शान्ति चौक, नवीनमंडी अण्डरपास की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
43.जनौरा अण्डरपास सर्विस लेन (को0 नगर) से अयोध्या की ओर व शान्ति चौकी की ओर हाई-वे पर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
44.देवकाली अण्डरपास सर्विस लेन (को0 नगर) से व साकेतपुरी कालोनी मोड़ से अयोध्या की ओर हाई-वे पर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
45.देवकाली ओवर ब्रिज सर्विस लेन (को0 नगर) से जनौरा की ओर ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
46.बेनीगंज तिराहे (को0 नगर) से उदया चौराहा की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
47.उदया चौराहा से (को0 नगर) टेढ़ी बाजार की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
48.सुल्तानपुर रोड की ओर से आने वाले वाहन बीकापुर, (को0 बीकापुर) से नन्सा तारून रोड पर (अम्बेडकरनगर रोड ) होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगे।
49.सुल्तानपुर रोड की ओर से आने वाले वाहन पिपरी मोड़, (को0 बीकापुर) रोड सुल्तानपुर से रामपुर भगन, तारुन, हैदरगंज, भीटी (अम्बेडकरनगर रोड ) होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगे।
50.सुल्तानपुर रोड की ओर से आने वाले वाहन जमूरतगंज, इटौरा तिराहा, (थाना पूराकलन्दर) सुल्तानपुर रोड से दाहिनें अंजना बिलहरघाट होते हुए पूराबाजार अम्बेडकरनगर रोड व मसौधा तिराहे से बायें महावां चौराहा, सरियावां चौराहा रायबरेली रोड से अपने गंतव्य को जा सकेगे।
51.रायबरेली रोड की ओर से आने वाले वाहन मिल्कीपुर चौराहा, (थाना इनायतनगर) से दाहिने हैरिग्टनगंज होते हुए खजुरहट, (को0 बीकापुर) सुल्तानपुर रोड व बायें वाया मिल्कीपुर-अमानीगंज रोड होते हुए रुदौली अयोध्या नेशनल हाई-वे-27 होकर अपने गंतव्य को जा सकेगे।
52.रायबरेली रोड की ओर से आने वाले वाहन सरियावां चौराहा (थाना पूराकलन्द) से दाहिनें महावां चौराहा से मसौधा तिराहा सुल्तानपुर रोड व बायें आजादनगर होते हुए सोहावल नेशनल हाई-वे-27 से अपने गंतव्य को जा सकेगे।
53.लखनऊ रोड की ओर से आने वाले वाहन हाई-वे-27 सोहावल फ्लाई ओवर (थाना रौनाही) से बायें सर्विस लेन होकर फ्लाई ओवर के नीचे बायें से ढेमुआघाट होते हुए व दाहिनें सोहावल, आजादनगर, सरियावां चौराहा से अपने गंतव्य को जा सकेगे।
54.अम्बेडकरनगर की ओर से आने वाले वाहन पूरा बाजार तिराहा, (थाना महराजगंज) से बिलहरघाट, जलालपुर सुल्तानपुर रोड से अपने गंतव्य को जा सकेगे।
55.अम्बेडकरनगर की ओर से आने वाले वाहन यादव नगर (थाना अहिरौली, अम्बेडकरनगर,) से भीटी, हैदरगंज, बेरु बाजार, चौरे बाजार से अपने गन्तव्य को जा सकेगे।

