Kanpur: शहर कानपुर के प्रसिद्ध जे.के. मंदिर में लोहड़ी के पावन पर्व के अवसर पर रिदम ग्रुप द्वारा कथक एंव भांगड़ा, गिद्धा की भव्यमय प्रस्तुति की गयी। कई दिनों के बाद निकले सूर्यदेव के दिन की सुनहरी धूप के बाद जे.के. मंदिर प्रागंण में सायंकाल के मनमोहक वातावरण में पक्षियों की चहचहाट का दृश्य बेहद खूबसूरत था। दिनभर की थकान मिटाने के लिये मंदिर की मीनारों पर विश्राम के लिये बैठने वाले पक्षियों का झुण्ड ऐसा प्रतीत हो रहा था। जैसे सभी पक्षी जगत विधाता श्रीकृष्ण के पास निश्चिंत होकर शुकुन की नींद लेने के लिये मंदिर की मीनारों पर बैठ रहे है।

ऐसी लुभावने शाम के नजारे में मंदिर प्रागंण में सूर्यदेव और अग्निदेव को समर्पित लोहड़ी के त्योहार में अलाव जलाकर कलाकारों नें पंजाबी गानों पर भागंड़ा, गिद्धा पर मनमोहक प्रस्तुति की जबकि रिदम ग्रुप ऑफ कथक के कलाकारों ने भव्यमय कथक प्रस्तुति से मंदिर आये भक्तगणों को लोहड़ी त्योहार के महत्व को बताया। भक्तगण मंदिर प्रागण में लोहड़ी त्योहार मनाने के साथ श्रीराधा कृष्ण के दर्शन प्राप्त कर लोह़ड़ी के पर्व का भरपूर आनन्द उठाया। इस अवसर पर जे.के मंदिर के अधिकारीगण कर्मचारीगण और समस्त भक्तगण मौजूद रहे।
-समाप्त………….

