International News: भारत समेत कई देश ऐसे है जो ईरान के साथ व्यापार कर रहे है। इसमें यूएई, तुर्की, रुस, सयुक्त अरब अमीरात और चीन जैसे देश शामिल है जो बड़ी तदाद में ईरान के साथ व्यापार करते है। आंकडों के अनुसार चीन ईरान का सबसे अधिक व्यापारिक साझेदारी करता है। लेकिन अब अमेरिका ने ईरान के प्रति कड़ा रुख अपनाते हुये ईरान से व्यापार करने वाले देशों के लिये टैरिफ की मुसीबत बढ़ा दी है और सोशल मीडिया की पोस्ट में खुली चेतावनी देते हुये कहा है कि ईरान से व्यापार करने वाले देशों को अमेरिका से व्यापार करने पर 25 प्रतिशत बढ़ा हुआ टैरिफ शुल्क देना होगा । जिसके कारण भारत पर टैरिफ शुल्क का बोझ और अधिक बढ़ गया है क्योंकि भारत पहले से ही रुस से व्यापार करने के कारण 50 प्रतिशत टैरिफ शुल्क दे रहा है। बता दे कि पिछले कई दिनों से ईरान में हिसांत्मक प्रदर्शन चल रहे है जसके कारण ईरान में सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है। इस स्थिति में ईरान से व्यापार करने वाले देशों के लिये अमेरिका और ईरान में से किसी एक देश का चुनाव करना पड़ सकता है।
-समाप्त……..

