Kaner Plant: देखने में कनेर के पुष्प बहुत सुन्दर और आकर्षक होते है लेकिन इसके पौधों में जहरीला पदार्थ पाया जाता है। खासकर कनेर के पौधों के बीज और जड़े बेहद जहरीली होती है। इसका जहरीला पदार्थ कार्डियक ग्लाइकोसाइड्स सीधे ह्दय को आघात पहुँचाता है और दिल की धड़कनों को धीरे-धीरे मंद करके रोक देता है।

विशेषज्ञों के अनुसार इसमें मौजूद जहरीला पदार्थ सैकड़ों डिटॉक्सिन गोलियों के बराबर होता है। हॉल ही में बीते रविवार को वाराणसी के करधना गांव में कनेर के बीज के सेवन से तीन बच्चियों की मौत हो गई। बच्चियों ने कनेर के बीज को फल समझ कर सेवन कर लिया था। चिकित्सकों की माने तो कनेर के पौधे के कुछ हिस्सों का इस्तेमाल दवा बनाने के लिये किया जाता है। यह दवाइयाँ चिकित्सकों की सलाह से ही ह्दय की धड़कन नियंत्रित करने एंव त्वचा से संम्बधित रोगों में कनेर के पौधे की पत्तियों का पेस्ट बनाकर लेप के रुप में इस्तेमाल किया जाता है।

