Kanpur Nagar: राधा कृष्ण के असीम प्रेम के प्रदर्शित करने वाले दृश्यों का दृश्याकिंत करने वाले कानपुर शहर की शान जे.के. मंदिर कमला नगर में 27 दिसम्बर दिन शनिवार को मंदिर प्रांगण में सायकांल के लुभावने दृश्य में हनुमान चालीसा पाठ और राधा कृष्ण के भजनों और भक्तिमय गीतों पर नृत्यों का आयोजन किया गया। 
जिसमें स्टार म्यूजिक फाउंडेशन के कलाकारों ने अपनी सुन्दर मनभावन प्रस्तुतियों से मंदिर प्रांगण में मौजूद दर्शकों ध्यान आकर्षित किया। अनिका, सान्वी के “कौन कहते है, भगवान आते नहीं तुम राधा के जैसे बुलाते नही” भजन की सुन्दर प्रस्तुति और खुशी एंव महिमा के “राधे राधे” भजनों ने भजन संध्या में समा बांधा। जबकि निष्ठा एंव अन्य बाल कलाकारों की “करके इशारे बुलाये गई रे बरसाने की छोरी राधा गोरी गोरी, मोहन के मन को लुभाये गई रे, बरसाने की छोरी राधा गोरी गोरी” भक्तिमय गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुति ने मंदिर आये भक्तगणों का मनमोह लिया।

