गिरफ्तारी के बाद जब वेनेजुएला के राष्ट्रपति को अमेरिका की अदालत में पेश किया गया। तब निकोलस मादुरो ने अपने ऊपर लगाये गये आरोपो को खारिज करते हुये कहा कि मैं एक नेक इन्सान हूँ। मेरा वेनेजुएला से अपहरण किया गया है। स्वंय को निर्दोष बताते हुये कहा कि मैं आज भी वेनेजुएला का राष्ट्रपित हूँ। अमेरिका ने मादुरो पर आतंकवाद समेत कई गंभीर आरोप लगाये है। मादुरो द्वारा अपने केस की पैरवी के लिये विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे के वकील को चुना गया है। अमेरिका की मेनहैटन कोर्ट ने इस केस की अगली सुनवाई के लिये तारीख 17 मार्च दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने वेनेजुएला पर की गई कार्यवाही के बाद क्यूबा, ग्रीनलैंड, ईरान और कोलंबिया को भी धमकाया है। लेकिन मैक्सिको ग्रीनलैंड और कोलंबिया ने हथियार उठाने की चेतावनी ट्रप को दी है। कहा कि अब वह ट्रंप की धमकियों को बर्दाश्त नही करेगें। गुरिल्ला नेता रहे पेट्रो ने कहा कि ट्रंप अपनी धमकियों पर अडिग है तो वह दुबारा हथियार उठाने से पीछे नही हटेगें। वेनेजुएला हमले के बाद ट्रंप के खिलाफ एक्शन शुरु हो गया है। इरान ने ऐसे हमले वैश्विक व्यवस्था को कमजोर करने की बात कही है।

