Planets:ग्रहों का व्यक्ति के जीवन पर विशेष प्रभाव पड़ता है। क्योंकि ग्रह ही हमारे जीवन की दिशा और दशा दोनों परिवर्तित करने में अह्म भूमिका निभाते है। सूर्य, मंगल, शुक्र, बुध, गुरु और शनि आदि ग्रहों के अशुभ प्रभावों को दूर करने के लिये थोड़े बहुत उपाय कर लिये जाय तो व्यक्ति के जीवन में कुछ हद तक शुभता का आगमन होने लगता है। ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार इन उपायों को करने से ग्रह शुभ फल देते है। यदि प्रातः काल के समय सूर्य उद्य होने के उपरान्त तांबे के लोटे में जल लेकर उसमें रोली या बदंन मिलाकर सूर्यदेव को अर्पित करने से सूर्य ग्रह मजबूत होता है। मंगल ग्रह यदि अशुभ फल दे रहा है तब मंगलवार के दिन बाल हनुमान जी बालाजी के मंदिर में शुद्ध देशी घी का दिया जलाने और विधिविधान से पूजा अर्चना करने से मंगल ग्रह से सबंधित समस्याओं से मुक्ति मिलती है। इसी तरह बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाने से बुध ग्रह मजबूत होता है। भगवान विष्णु जी के दिन गुरुवार को हल्दी का टीका माथे पर लगाकर और गुड़ खाकर घर से बहार निकलने से कार्यो में आ रही बधायें दूर होती है। शुक्र ग्रह को मजबूत करने के लिये खाने में सफेद वस्तुओं का सेवन करें। साथ ही शुक्रवार को इत्र और गुलाबजल को पानी में मिलाकर नहाने से वैभव और सुख की प्राप्ति होती है। नकरात्मक ऊर्जा से बचाव हेतु शनिवार एवं रविवार को पानी में सेंधा नमक डालकर स्नान करने से नकरात्मकता से मुक्ति मिलती है।
-समाप्त…….
(पाठक इस लेख में लिखित बातों को अपने विवेक के अनुसार ग्रहण करें)

