Uttar Pradesh: कानपुर, दिल्ली, आगरा हो या लखनऊ उत्तर प्रदेश में कोहरे का प्रकोप थमने का नाम नही ले रहा है। कुछ शहरों में तापमान 1 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया है। ठिठुरन से लोग कांप रहे है। इतने कम तापमान में शाम होते ही नजरों से वाहनों को ओझल कर देने वाला यह भयानक दृश्य राहगीरों के लिये जी का जंजाल बन गया है।
जिसके कारण वाहनों की आपस में टक्कर की वजह से सड़क दुर्घटनायें बढ़ती जा रही है। सोमवार को आगरा ग्वालियर नेशनल हाइवे पर कोहरे की वजह से 6 वाहनों की आपस में भिड़ंत हो गई जिसमें चार लोग घायल हो गये और दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। घने कोहरे के कारण ट्रेनों की समय सारणी की स्थिति दयनीय बनी है। घटों ट्रेने लेट हो रही है जिसके कारण यात्री निर्धारित समय पर अपने स्थानों पर नही पहुँच पा रहे है।

