World News: तेल संसाधनों के मामले में रविवार को अमेरिका ने वेनजुएला के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके कारण संपूर्ण विश्व में तनाव की स्थिति पैदा होने के साथ राजनीतिक उथल पुथल भी बढ़ गई है। भारत ने दोनों देशों के बीच संयम बरतने की अपील की है। चीन रुस और क्यूबा ने इस कार्यवाही का कड़ा विरोध किया और संप्रभुता का उल्घंन बताते हुये मादुरो और उनकी पत्नी को रिहा करने के अपील की है। जबकि कनाडा चिली एंव इजराइल जैसे कुछ अन्य देश अमेरिका द्वारा की गई इस कार्यवाही का भरपूर समर्थन देते नजर आ रहे है। इसके अलावा अफ्रीका, कोलंबिया आदि देशों का मानना है कि दोनों देश आपस में बातचीत से इन मुद्दो को सुलझाने प्रयत्न करों। वेनजुएला के सुप्रीमकोर्ट द्वारा उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज को अंतरिम रुप से राष्ट्रपति का पद संभालने का आदेश दिया गया है। अमेरिका ने कुछ समय के लिये देश को अपने नियंत्रण में लेकर तेल संसाधनों का उपयोग करने की बात कही है। मुद्दो के समाधान हेतु शांति सुरक्षा बनाये रखने के उद्देश्य से सुरक्षा परिषद की बैठक आहूत की गई है।

