Sports News: डॉ. सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम वाराणसी में देश के प्रधानमंत्री माननीय पी.एम. मोदी ने 72 वें वॉलीबॉल चैंपियनशिप प्रतियोगिता का वर्चुअल उद्घाटन किया। इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री ने कहा कि 2036 में अहमदाबाद में होने वाले ओलंपिक में 67,000 करोड़ तक का बजट प्रस्तावित है ट्वीन सिटी विकसित करके उसमें खेलों से सम्बंधित विश्वस्तरीय सुविधायें प्रदान करायी जायेगी। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा कि सरकार खेलों के लिये खिलाडियों की प्रतिभाओं के प्रर्दशन हेतु शहरों के साथ गांवों में भी बड़े मंच उपलब्ध कराने हेतु प्रयासरत है। अब छोटे-बड़े सभी शहरों एंव गांवों के भी खिलाड़ी राष्ट्रीय एंव अंतराष्ट्रीय स्तर पर खेल में अपनी प्रतिभा का प्रर्दशन कर रहे है।

